बेगूसराय के एक निजी विद्यालय के बाहरी भाग में तेज धमाके, किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं

 

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की धमाका शक्तिशाली पटाखे से हुई है या लोकल बम से

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक निजी विद्यालय के बाहरी भाग में तेज धमाके की बात सामने आई है।  हालांकि उक्त घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा असामाजिक तत्वों के द्वारा सुतली बम से हमला करने का आरोप लगाया है। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र की है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की धमाका शक्तिशाली पटाखे से हुई है या लोकल बम से। मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह हमला किया गया उस वक्त विद्यालय में काफी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे।

प्रत्यक्षदर्सियो ने बताया कि उक्त विद्यालय के बगल में एक निजी भूस्वामी के द्वारा बगल के जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। उसी वक्त कुछ असामाजिक तत्व वहां पहुंचे एवं बम फेंक कर फरार हो गए । अपराधियों के द्वारा फेंका गया बम निजी विद्यालय के खिड़की से जा टकराया और विस्फोट के साथ ही फट गया जिससे विद्यालय का एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि बम सुतली बम थी जो काम घातक थी, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।

दूसरी तरफ यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कूल के बगल में  निजी व्यक्ति के द्वारा किए जा रहे कंस्ट्रक्शन से कुछ अन्य लोगों को आपत्ति होने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया एवं लोगों को डराने की कोशिश की गई है । फिलहाल जो भी हो लेकिन जिस तरह दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है उससे प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय बिल्कुल ही खत्म हो चुका है और बेगूसराय जिले में भू माफिया हावी हैं । फिलहाल घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है और लोग पुलिस से जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -