बेगूसराय के एक निजी हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान एक मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

घटना बीती रात नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर अवस्थित एक निजी अस्पताल की है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे एक निजी हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनो ने जम कर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिय बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।  घटना में मरीज के पेट मे दर्द होने पर उसे भर्ती कराया गया था जहा दो तीन घंटे के अंदर ही मरीज ने दम तोड़ दिया। आरोप है की डॉक्टर और कंपाउंडर परिजनो से मरीज का पुर्जा आदि लेकर चले गए।

घटना बीती रात नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर अवस्थित एक निजी अस्पताल की है । मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के उखड़िया वार्ड नंबर 36 के रहने वालेअनिल महतो के पुत्र सुनील महतो के रूप मे हुईं है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कल दोपहर में अभी तक के पेट में दर्द हुआ इसके बाद उसे इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने पानी वगैरह चढ़ाया और मरीज को तीन दिन तक भर्ती करने की बात कही। इलाज के क्रम मे ही मरीज शौचालय गया जहां से निकलने के बाद मरीज की तबीयत अचानक से खराब हो गई ।

आरोप है की परिजनो ने जब इस बात की सुचना कंपाउंडर को दी गईं तो कंपाउंडर ने इलाज की जगह मरीज के जिंदा रहने की कम संभावना बताया। जिसके बाद मरीज की मौत हो गई।। मौत के बाद परिजनो ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वह हंगामा शुरू किया जिसके बाद नगर थाना पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय से अस्पताल भेज दिया और आए की कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है की मौत के बाद उनसे पुर्जा ले लिया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -