बेगूसराय में एनएचएआई पर मनमानी का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं एनएच 31 सड़क को किया जाम

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय में जीरोमाइल से खगड़िया तक हो रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान एनएचएआई पर मनमानी का आरोप लगाकर आज बरौनी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर के छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल काटा एवं कुर्सी टेबल के साथ एन एच 31 को जाम कर दिया तथा नारेबाजी की । दरअसल बताया जा रहा है कि एन एच निर्माण में स्कूल का कुछ अंश बाधक बन रहा था जिसे एन एच ए आई के द्वारा तोड़ भी दिया गया लेकिन उस हिस्से को तोड़ने के बाद अब स्कूल के स्थानांतरण की बात कही जा रही है और प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को हरिपुर में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है।

बेगूसराय में एनएचएआई पर मनमानी का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं एनएच 31 सड़क को किया जाम 2इसी बात से नाराज छात्र-छात्राओं ने आज जिला प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है एवं सड़क जाम किया है । छात्र-छात्राओं का कहना है कि यदि इस विद्यालय को बंद कर दिया गया और हरपुर शिफ्ट किया गया तो छोटे-छोटे बच्चों को इस विद्यालय तक जाने में काफी परेशानी होगी और उनकी पढ़ाई लिखाई पर भी इसका असर पड़ेगा। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों के द्वारा एन एच के निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जा रही है ।

बेगूसराय में एनएचएआई पर मनमानी का आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं एनएच 31 सड़क को किया जाम 3लेकिन विद्यालय का जो भी भाग बचा हुआ है उतने में ही जिला प्रशासन को विद्यालय संचालन की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कि छात्र-छात्राओं के पढ़ाई एवं उनकी सुरक्षा पर कोई खतरा उत्पन्न ना हो और विद्यालय को पूर्व की तरह यही संचालित किया जाए। फिलहाल छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अभी भी एन एच 31 पर जमे हुए हैं ।

Share This Article
Leave a Comment