डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस स्थित पटेल चौक पर एनएच 28 पार करने के दौरान एक बाईक सवार दो व्यक्ति अज्ञात वाहन के चपेटे में आ गया। जिससे वह दोनों गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। घटना की सुचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहूंच दोनों जख्मियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया।
जहां से बेहतर इलाज हेतु एक युवक को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए छोटू कुमार एवं पूर्व उप मुखिया हाजीपुर पंचायत कन्हैया कुमार ने बताया कि हाजीपुर टोला वार्ड नंबर -12 निवासी विक्रम महतों का उम्र करीब 17 वर्षीय प्रियांशु कुमार एवं राजपति महतों के 40 वर्षीय पुत्र संजय महतों निजी कारणों से आलापुर की तरफ गया था।
जहां से वापस घर लौटने के दौरान पटेल चौक पर एन एच 28 पार करने के दौरान अज्ञात वाहन के चपेटे में आ गया और दोनों गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। जिसमें एक युवक 17 वर्षीय प्रियांशु कुमार को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट