एनएच 31 से सिमरिया धाम तक 60 फीट चौड़ा बनेगा सड़क

40 दुकानदारों को दुकान हटाने का बरौनी अंचल से दिया गया नोटिस।

40 दुकानदारों को दुकान हटाने का बरौनी अंचल से दिया गया नोटिस।

डीएनबी भारत डेस्क 

सिमरिया धाम के विकास को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाएं सिमरिया घट पर चल रही है। सिमरिया गंगा नदी तट पर सीढ़ी निर्माण, धर्मशाला निर्माण, कल्पवास मेला क्षेत्र का विकास कार्य को शुरू कर दिया गया है।

Midlle News Content

वहीं राजेन्द्र पुल स्टेशन के पास एन एच 31 सड़क से सिमरिया घाट प्रशासनिक भवन तक 60 फीट चौड़ा एवं 3319 फीट लंबा सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य का नजरी नक्शा बनाया गया है और इस निर्माण कार्य स्थल में पड़ने वाले 40 में से दुकानों,कबीर मठ, अरुच झा का घर आने को लेकर बरौनी अंचल के सभी 40 लोगों को आगामी 18 सितंबर तक खाली करने का निर्देश दिया गया है।

बरौनी अंचल से मिले नोटिस के बाद दुकानदार व अन्य लोगों में हड़कंप मच गया है। बरौनी सीओ सुजीत सुमन ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है कि सभी जमीन को खाली कर दें। ताकि सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जा सकें। इधर 60 फीट चौड़ा सड़क निर्माण होने के बाद सिमरिया धाम पर्यटन स्थल के क्षेत्र में विकसित होगा और श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा होगी।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -