एनडीए संसदीय दल की बैठक आज, राष्ट्रपति को सौंपेंगे समर्थन पत्र

डीएनबी भारत डेस्क 

लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है और दोनों ही गठबंधन ने आंकड़ों का अपना हिसाब किताब भी पुरा कर लिया है। एनडीए ने अपना नेता नरेंद्र मोदी को चुना है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री एनडीए के घटक दल के नेताओं के साथ बुधवार को बैठक कर उनका समर्थन पत्र प्राप्त कर चुके हैं।

Midlle News Content

अब बातचीत चल रही है कैबिनेट में हिस्सेदारी पर। एक तरफ जहां विभिन्न दल अपनी मांगों को रख रही है तो दूसरी तरफ भाजपा अपने घटक दलों की मांग पर चर्चा में जुटी हुई है। इसी सब के बीच शुक्रवार को एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की एक बैठक नई दिल्ली में होने वाली है।

आज एनडीए संसदीय समिति की बैठक होनी है। बैठक में सभी दलों के नेता प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे और फिर एनडीए की तरफ से समर्थन पत्र लेकर भाजपा के नेता साथ ही टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू और जदयू के नेता नीतीश कुमार राष्ट्रपति को सौंपेंगे। माना जा रहा है कि नई कैबिनेट का शपथग्रहण 9 जून को होगा। वहीं राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण की तैयारी जोरशोर से चल रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -