चम्पारण से शुरू हुआ “न्याय यात्रा”को समस्तीपुर पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

 

 

राज्य की 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निवास करती है और उनके ही मतों से पंच-सरपंच जीतकर आते हैं। गांव-समाज में आदि काल से पंच-सरपंच पंच परमेश्वर के रूप में सम्मानित हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:11 सूत्री मांगो को लेकर गाँधी जयंती के दिन चम्पारण से शुभारम्भ हुआ “न्याय यात्रा ” के समस्तीपुर पहुंचने पर समस्तीपुर जिला पंच-सरपंच संघ के द्वारा इसका भव्य स्वागत किया गया l संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला तथा अन्य आगत अतिथियों का स्वागत माला, पाग, चादर तथा बुके प्रदान कर किया।

Midlle News Content

जितवारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति परिसर में आयोजित संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने कहा कि राज्य की 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निवास करती है और उनके ही मतों से पंच-सरपंच जीतकर आते हैं। गांव-समाज में आदि काल से पंच-सरपंच पंच परमेश्वर के रूप में सम्मानित हैं। इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

सरकार के द्वारा पंच सरपंच के अधिकारो में कटौती की जा रही है l सुविधा भी नहीं दिया जा रहा है l मानदेय बढ़ाने की घोषणा और नोटिस तमिला करने व चौकीदार की व्यवस्था में छलावा साबित हुई l न्याय सचिव व न्याय मित्र का पद वर्षो से रिक्त है l सरकार पंच-सरपंचो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है l ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने के बजाय पंगु बनाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा दिसंबर में पटना के गाँधी मैदान पहुंचने पर विशाल सभा आयोजित कर बिहार के पंच तथा सरपंच सामूहिक इस्तीफा देंगे l अपने सम्बोधन के क्रम में विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा कि पंच-सरपंच संघ द्वारा उनकी 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन आज प्राप्त हुआ है l पटना जाकर विभागीय मंत्री से मिल कर इस ओर अपेक्षित व न्यायोचित पहल करने का आग्रह करूँगा।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -