नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने मामले में महिला के पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल 

डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड में शादी के महज एक साल बाद ही ससुराल वालों द्वारा बहु को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने खोदावंदपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं 10 का है।

इस गांव के राजा साह की नवविवाहिता पत्नी काजल कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी एक साल पहले ही हुई है। शादी के बाद से ही उसका पति राजा साह, ससुर सरयुग साह,सासु रीता देवी,देवर बाबू साहब,ननद चांदनी कुमारी,दुर्गा कुमारी दहेज में और 2 लाख रुपया देने की मांग करते हैं।

Midlle News Content

जब वह इतना रुपया देने में असमर्थ होने की बात कहती है। तो ये सभी ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट करते रहते हैं। पीड़िता ने बताया है कि उसके ससुराल वालों ने उसके सभी गहने छीन लिए हैं और मारपीट कर घर से निकाल दिया है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित युवती के भाई ने भी अपनी बहन के ससुराल वालों पर उसकी बहन के साथ बराबर गाली गलौज व मारपीट करने की बात बताई है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व जख्मी युवती के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -