वीरपुर में नवाह कीर्तन को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा, सैकड़ों ग्रामीण हुए शामिल

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर टम टम स्टैण्ड चौक पर 19 फरवरी से आयोजित अखंड नौ दिवसीय श्री सिता राम नवाह यज्ञ बुधवार को संपन्न हो गया ।नवाह यज्ञ संपन्न होते हीं सेकरों महिलाएं और पुरुष ने गाजे-बाजे, ढोल नगाड़े,घोरा आदि के साथ प्रधान क्लश समेत अन्य सहायक क्लश को अपने अपने माथे पर लेकर वीरपुर पूर्वी

वीरपुर में नवाह कीर्तन को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा, सैकड़ों ग्रामीण हुए शामिल 2पंचायत व वीरपुर पूर्वी पंचायत के विभिन्न मार्गों से परिभ्रमण करते हुए सिमरिया स्थित पावन गंगा नदी में प्रवाहित करने के लिए रवाना हुई । शोभा यात्रा की नेतृत्व महिंदर महतो,शिव शंकर महतो, प्रमोद कुमार, सुधेस कुमार, देवेन्द्र महात्मा,सिकेंद्र हजारी आदि लोग कर रहे थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article