बछवाड़ा प्रखंड के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 280 नवसाक्षर महिलाओ ने दी बुनियादी साक्षरता परीक्षा

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में रविवार को अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर प्रखंड में कुल बारह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा सुबह दस बजे से लेकर चार बजे तक ली गयी। इस दौरान 280 नवसाक्षर महिलाये ने शन्तिपूर्ण परीक्षा दी।

परीक्षा संबंधित केन्द्रों के प्रधानाध्यपक के नेतृत्व में परीक्षा का आयोजन किया गया। महा परिक्षा को लेकर केआरपी सुजीत सहनी ने बताया कि प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसूचित, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर व चकदीलार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करूनातर, प्राथमिक विद्यालय गांधी टोल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू अरवा, प्राथमिक विद्यालय जहांनपुर, मध्य विद्यालय हरीपुर रूदौली, प्राथमिक विद्यालय बेलबन्ना,मध्य विद्यालय नारेपुर, प्राथमिक विद्यालय राजापुर अनुसूचित व प्राथमिक विद्यालय सिसवा में परिक्षा आयोजित किया गया।

Midlle News Content

उन्होंने बताया कि महा परीक्षा के दौरान 15 से 45 वर्ष के नवसाक्षर महिलाओ दलित 13, महादलित 27, अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा 240 कुल 280 नव साक्षर महिलाये ने परीक्षा में भाग लिया। उन्होने प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय के प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी के द्वारा बुनियादी महा परिक्षा के दौरान नव साक्षर महिलाओं को हौसला अफजाही किया गया।

परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी,एसआरपी राधा देवी एवं केआरपी के द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर नजराना खातून, अवधेश चौधरी,बबली प्रवीण,तरन्नुम प्रवीण,तमन्ना प्रवीण,निखत प्रवीण, मो शहीद आदि लोग मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -