नव पदस्थापित सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
डीएनबी भारत डेस्क
समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के नव पदस्थापित सीडीपीओ नितेश कुमार ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11,12,13,14,77, और 78का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों से संबंधित विभिन्न तरह की पंजिओं, सेविका सहायिका व बच्चों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन करते देखें गये।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 पर बच्चों को दी जाने वाली गर्म और ताजा भोजन का भी रसास्वादन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सहायिकाओं को साफ सफाई, आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने से पहले आने, बच्चों को बुलाने, स्वादिष्ट भोजन पकाने, अपने बच्चों की तरह श्रर्धा भाव से उपस्थित बच्चों को हांथ धुलाने के बाद भोजन कराने जैसी आवश्यक निर्देश को भी देते देखे गए।
उन्होंने सेविकाओं से बच्चों के ग्रोथ चार्ट, जन्म मृत्यु, संस्था गत प्रसव, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व उत्थान योजना , टिकाकरण, फाइलेरिया आदि के बारे में गृह भ्रमण के दौरान विस्तार से जानकारी देते रहने का भी निर्देश दिए।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट