बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर तारकेश्वर धाम में कार्यक्रम को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

वाराणसी के आचार्य पंडित उपेंद्र पाण्डेय,रत्नेश पाण्डेय,आशुतोष तिवारी एवं रमेश झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर तारकेश्वर धाम परिसर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार की सुबह बैंड बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ तारकेश्वर धाम तारा परिसर से निकली।जो गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट में काशीधाम।

वाराणसी के आचार्य पंडित उपेंद्र पाण्डेय।रत्नेश पाण्डेय,आशुतोष तिवारी एवं रमेश झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया,उसके बाद शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पछियारी टोल होते हुए मुख्य पथ एस एच 55 पर पहुंची और तारा चौक,सर्कल चौक से समाजिक कार्यकर्ता राम गुलजार महतो के दरवाजे होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इस कलश शोभायात्रा में 151 नर-नारियों ने भाग लिया.

Midlle News Content

इसकी जानकारी देते हुए भूमिदाता सह पुजारी नाथो महतो, मुख्य संयोजक रामकृष्ण व रामध्यान महतो समेत अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि गत तीन मार्च को पुराने मंदिर में वर्षों से स्थापित शिवलिंग की विसर्जन की गयी एवं चार मार्च को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. साथ ही पांच मार्च को विभिन्न प्रकार के अधिवाशन जैसे- जलाधिवाशन, अनाधिवाशन, पुष्पाधिवासन, फलाधिवाशन, शक्राधिवाशन, वस्त्राधिवाशन एवं द्रव्यधिवाशन के उपरांत स्लेपन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी दिन मंडप बनाकर उस पर नए शिवलिंग परिवार के सारे मूर्तियों के साथ मुख्य यजमान कलशधारी एवं श्रद्धालुओं ने कीर्तन मंडली और बैंड बाजे के साथ मंगलवार को तीन बजे दिन से शाम सात बजे तक ग्राम परिभ्रमण किया जायेगा.

इस अनुष्ठान के मुख्य संयोजक रामकृष्ण ने बताया कि आगामी 6 फरवरी को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में वैदि पूजन एवं इसी दिन पूराने विसर्जित मूर्ति को जलप्रवाहित किया जायेगा. और शाम में तारकेश्वर धाम तारा परिसर में महंत रामनिवास महतो की देखरेख में अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा, जिसमें सीताराम राधेश्याम गौड़ीशंकर जय हनुमान का अखण्ड कीर्तन 24 घंटे किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सात मार्च को शाम में अष्टयाम यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी तथा आठ मार्च को महाशिवरात्रि की रात्रि में सन्यासी द्वारा शिव पार्वती के विवाह के अवसर पर गायक राजकुमार आनंद की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा.

वहीं पूजारी नाथो बाबा ने बताया कि आगामी 9 मार्च को मुख्य यजमान, सहयजमान, कलशधारी एवं श्रद्धालुओं द्वारा बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट में पवित्र स्नान कर और कलश में जल भरकर तारकेश्वर धाम तारा के शिवलिंग पर सामुहिक रुप से जलाभिषेक करेगें तथा महाप्रसाद का भी वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसी दिन कथा प्रवचन भी किया जायेगा.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी राम गुजलार महतो, अजय कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार, राम जीवन महतो, यमुना प्रसाद, राम नारायण महतो, पप्पू कुमार, रघुनाथ महतो, विद्यानंद महतो, राजेन्द्र महतो, रंजीत कुमार, सामंत कुमार, चन्दन कुमार, राम नरेश महतो, उमा महतो समेत अनेक प्रबुद्धजन अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस सात दिवसीय कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -