नशेड़ी ने किया पुलिस पर हमला,नशे की हालत में फार दी पुलिस की वर्दी, पुलिस ने नशेड़ी को किया गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों के मन से पुलिस और कानून का डर अब समाप्त हो गया है। शायद इसी वजह से रविवार को देर शाम में  बेगूसराय संजात पथ के पुल चौक पर क्षेत्र गस्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार मिश्र पर नशेड़ीयों ने हमला कर हंथा पाई करते हुए वर्दी को भी फार दिया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चौथे सोमवारी को लेकर हरी गिरी धाम जाने वाले बोल बम का अत्यधिक भीड़ हो रहा था।

इसी दौरान एक युवक नशे में धुर्त होकर हंगामा करने लगा। जिससे हंगामा नहीं करने और घर चले जाने के लिए पुलिस पदाधिकारी के द्वारा जैसे हीं कहा गया कि उक्त नशेरी ने पुलिस पदाधिकारी अंजय कुमार मिश्र के साथ हाथापाई करते हुए वर्दी को भी फार दिया है।

साथ के पुलिस बल ने किसी तरह उसे पकड़ थाना ले गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उक्त नशेरी ने पुछताछ में भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया निवासी रामसेवक पासवान के पुत्र जय जय राम पासवान के रूप में अपना नाम बताया है। सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए हांथा पाइ करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article