लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र पहुंचे बिहार शरीफ राजद पार्टी कार्यालय, पत्रकारों को किया संबोधित, नीतीश कुमार पर बढ़ते अपराध को लेकर साधा निशाना
डीएनबी भारत डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता लोक लेखा समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र मंगलवार को बिहार शरीफ पहुंचे। जहां उन्होंने बड़ी पहाड़ी स्थित राष्ट्रीय जनता दल पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान भाई वीरेंद्र ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता और हमारे शासनकाल को एनडीए के लोगों ने बदनाम करने का काम किया है। जब से बीजेपी बिहार सरकार में शामिल हुई है तब से बिहार में अपराध चरण पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि देशद्रोही तानाशाह और देश को बेचने वाले लोगों का शासन काल आज देश में आ चुका है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चित तौर पर विचार कर रहे बीजेपी के साथ रहना है या नहीं। आने वाले समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंदर का जमीर जागेगा और वह एक बार फिर से पलटी मारेंगे भले ही वह हमारे साथ आए या ना आए वह बीजेपी के साथ भी नहीं रह पाएंगे।
डीएनबी भारत डेस्क