नालंदा पुलिस ने लूट के चार आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के रहुई थाना पुलिस ने सोनसा मोड़ बिहटा सरमेरा फोरलेन के पास से लूटपाट के चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें से तीन विधि विरुद्ध बालक (किशोर) है। पुलिस ने इनलोगों के पास से लोडेड कट्टा, मोबाइल और बाइक बरामद किया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 10 दिसंबर को हवनपुरा निवासी किशोरी चौधरी के पुत्र अरविंद चौधरी रहुई बाजार से अपने घर साईकिल से जा रहे थे तभी तुलसीचक से पश्चिम चिमनी के पास फोरलेन सड़क पर पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने धक्का मारते हुए हथियार का भय दिखाकर मोबाईल सेट, 13 हजार रूपया और पर्स लूट लिया था। कुछ देर बाद शौच जा रहे काजीचक निवासी रविन्द्र कुमार के साथ भी अपराधकर्मियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसका भी मोबाईल लूट लिया था।
लगातार हो रही लूटपाट की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर कांड का सफल उद्यभेदन किया गया। पुलिस ने अस्थावां थाना क्षेत्र के चुलिहारी निवासी नवीन कुमार समेत 3 को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, एक अपाची मोटर साईकिल और 09 मोबाईल सेट भी बरामद किया है।
नालंदा से ऋषिकेश