नालंदा में घास गढ़ रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति नाजुक
नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव की घटना, चोर कहने को लेकर हुआ विवाद।
नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव की घटना, चोर कहने को लेकर हुआ विवाद।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के किशनपुर गांव में अहले सुबह अपराधियों ने मामूली से विवाद को लेकर एक किसान को गोली मार दी। घटना के संबंध में जख्मी किसान के भाई ने बताया कि 3 दिन पूर्व मे भी प्रदीप कुमार का पंकज कुमार के साथ भी मामूली विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा और गोलीबारी हुआ था।
जिसमे में दो लोग जख्मी भी हुए थे। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। पंकज कुमार अपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके विरुद्ध कई थाना में अपराधिक मामले दर्ज है। इस घटना के पीछे चोर कहने की बात सामने आ रही है। महज चोर कहने के विवाद को लेकर रविवार को इस गोलीबारी और मारपीट की घटना को तीन ने मिलकर अंजाम दिया गया।
किसान जब खेतों में घास गढ़ रहा था। इसी दौरान पंकज कुमार ने प्रदीप कुमार को गोली मार दी। जिससे गोली प्रदीप कुमार के पीठ में लग गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
नालंदा संवाददाता ऋषिकेश