नालंदा में जनसुराज की नई शुरुआत, मुख्यमंत्री के गृह जिले में जनसुराज राज्य स्तरीय कमेटी की घोषणा,कई लोगों ने थामा दामन

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जनसुराज की एंट्री हुई। जेडीयू के कई पुराने चेहरे आज जनसुराज में इंट्री की । इस अवसर पर जनसुराज राज्य स्तरीय कमेटी की घोषणा की गई, जिसमें जिले से 27 सदस्य शामिल हैं। मुख्य अतिथि राजेश सिंह और डॉ. अनुराधा सिन्हा डॉक्टर अभिषेक ने शिरकत की।

नालंदा में जनसुराज की नई शुरुआत, मुख्यमंत्री के गृह जिले में जनसुराज राज्य स्तरीय कमेटी की घोषणा,कई लोगों ने थामा दामन 2जनसुराज की वार्ता में मुख्य अतिथि राजेश सिंह, जनसुराज राज्य स्तरीय सदस्य, और डॉ. अनुराधा सिन्हा, तीन बार की जिला परिषद सदस्य, उपस्थित रहें। जन स्वराज के नेता डॉक्टर अभिषेक ने कहा कि हम लोग व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं। नालंदा की धरती से भी जन स्वराज पार्टी अपने उम्मीदवार को उतारेगी।

नालंदा में जनसुराज की नई शुरुआत, मुख्यमंत्री के गृह जिले में जनसुराज राज्य स्तरीय कमेटी की घोषणा,कई लोगों ने थामा दामन 3जन स्वराज का स्वराज नालंदा से ही शुरू होगा और हम लोग पहला विधायक नालंदा से ही चुनकर भेजने का काम करेंगे। वही इस दौरान 2 अक्टूबर को दल बनाने की बात पर चर्चा हुई। बिहार को बीमारू से विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया। सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए और विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article