नगर विकास एवं आवास मंत्री से मिलकर उप मुख्य पार्षद ने मांग पत्र का सौंपा ज्ञापन 

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन से मिल मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए उप मुख्य पार्षद ने अपने नगर परिषद बीहट के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। उप मुख्य पार्षद ने अवगत करवाया की नगर परिषद बीहट पूरे बिहार में इकलौता नगर है जहां ना हाई मास्क लाइट जलता है और ना ही किसी वार्डों में स्ट्रीट लाइट है।

नगर विकास एवं आवास मंत्री से मिलकर उप मुख्य पार्षद ने मांग पत्र का सौंपा ज्ञापन  2पूर्व में ईईसीएसएल कंपनी को विभागीय स्तर से आवंटित किया गया था । लेकिन उनके द्वारा नगर परिषद बीहट में पूर्ण काम नहीं हुआ। जिससे नगर के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। पर्व , त्योहार के समय स्ट्रीट लाइट के बिना ढेर सारी  समस्या के मुक्ति के लिए हाई मास्क लाइट और स्ट्रीट लाइट अविलम्ब लगवाया जाए।

नगर विकास एवं आवास मंत्री से मिलकर उप मुख्य पार्षद ने मांग पत्र का सौंपा ज्ञापन  3वहीं उप मुख्य पार्षद ने सिमरिया धाम का भी मुद्दा मंत्री के पास रखा ।जिस पर मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग नीतिन नवीन ने कहा कि बहुत जल्द ही हाई मास्क लाइट और स्ट्रीट लाइट के लिए आदेश जारी होगी। और सिमरिया धाम के लिए भी विभाग में बात करके कार्य करवाया जाएगा।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article