नप बीहट के वार्ड पार्षदों का शिष्टमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी से की मुलाकात, 10 सूत्री मांगों पर हुई बात

नप बीहट क्षेत्र में लगे 26 हाईमास्ट लाइट में लगे सोडियम लाइट को हटाकर एलईडी लाइट लगाया जाए - राजेश कुमार टूना।

नप बीहट क्षेत्र में लगे 26 हाईमास्ट लाइट में लगे सोडियम लाइट को हटाकर एलईडी लाइट लगाया जाए – राजेश कुमार टूना।

डीएनबी भारत डेस्क 

नगर परिषद बीहट के सभी 37 वार्डों में विकास कार्य की गति को लेकर नप बीहट कार्यालय में नप बीहट के नवगठित वार्ड पार्षदों की कमिटी ने कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर से मुलाकात की। इस अवसर पर नवगठित वार्ड पार्षदों की कमिटी के अध्यक्ष पीताम्बर मिश्र ने बताया कि दस सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात की गई है।

Midlle News Content

जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बिन्दुवार बातचीत करते हुए जल्द ही सभी मांगों पर कारवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान मार्गदर्शक मंडल के सदस्य सह वार्ड पार्षद राजेश कुमार टूना ने कहा कि नप बीहट क्षेत्र में लगे 26 हाईमास्ट लाइट में लगे सोडियम लाइट को हटाकर एलईडी लाइट लगाया जाए। साथ ही नये वार्ड में एक दो हाईमास्ट लाइट लगाया जाए। साथ ही सभी वार्डों में पोल लाइट लगाने की बात कही गई।

जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पोल लाइट लगाने हेतु सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है अतिशीघ्र लाइट लगाने हेतु टेंडर किया जाएगा। नप बीहट क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में राशि भेजी जा रही है और शेष लाभुकों के खाते में अतिशीघ्र राशि भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पेंशन योजना, नल जल योजना को लेकर भी सर्वे कार्य किया जा रहा है।

रिपोर्ट आने के बाद नल जल योजना की दिशा में काम किया जाएगा। वार्ड पार्षद दीपक मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, गोपीनाथ साह ने कहा कि नप बीहट की सामान्य बोर्ड की बैठक विगत कई माह से नहीं की गई है। अतिशीघ्र बोर्ड की बैठक आयोजित की जाए। बैठक की कापी पार्षद को दी जाए, प्रोसिडिंग में छेड़छाड़ नहीं किया जाए। साफ सफाई कार्य को बेहतर बनाने,जल जीवन हरियाली योजना सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया।

सभी मुद्दों पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने सभी वार्ड पार्षदों को संतोषजनक जवाब देते हुए सभी को नगर परिषद बीहट क्षेत्र के विकास में सहयोग देने को कहा। बैठक के दौरान सभी वार्ड पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद काफी संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार टूना, राजाराम पासवान, दीपक कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह बब्लू, प्रवीण कुमार, चंद्रचूड़ साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा कुमार, गोपीनाथ साह, पंकज कुमार मिश्रा, सरोज कुमार, मो सरफराज, मिन्टु कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -