कैमूर : नगर पंचायत अधिकारियों की मौजूदगी में स्वच्छता जागरूकता को लेकर बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला
मोहनिया के भभुआ रोड में बीके पब्लिक स्कूल एवं मानस सरस्वती पब्लिक स्कूल के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाया
डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले में स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के तहत जागरूकता फैलाने के लिए लगातार जिला प्रशासन तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ऐसे में बुधवार की अगले सुबह नगर पंचायत मोहनिया के अधिकारियों की मौजूदगी में स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया।
मोहनिया नगर पंचायत की लोक स्वक्षता पदाधिकारी कृति शुक्ला,ईओ सुधांशु कुमार की मौजूदगी में बुधवार की सुबह मोहनिया के भभुआ रोड में बीके पब्लिक स्कूल एवं मानस सरस्वती पब्लिक स्कूल के 500 से अधिक छात्र – छात्राओं ने सड़क पर हाथों में तख्ती और बैनर लेकर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया।
लोक स्वच्छता पदाधिकारी कृति शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चल रहा है इसके अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई।
मोहनिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुआ था की स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए मोहनिया के चांदनी चौक के समय स्कूली बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट