बेगूसराय में एक दिन पूर्व गायब व्यक्ति का शव नदी किनारे से बरामद,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आज जब लोगों के द्वारा बूढ़ी गंडक नदी के पास खोजने के लिए पहुंचा तो तैरता हुआ शव को पानी में देखा गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में कल से लापता एक व्यक्ति का शव बूढ़ी गंडक नदी से मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि घर से किसी ने बुलाकर ले गया और निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया है। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल काटा। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किल्ली कैलाषपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है। मृतक की पहचान वासुदेव वासुदेव पुर चांदपुरा निवासी नीरस तांती के लगभग 55 वर्षीय पुत्र दिलीप तांती के रूप में की गई है ।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार के दिन घर से किसी ने बुला कर ले गया। फिर घर वापस दिलीप ताती नहीं पहुंचा तो घर वालों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका। आज जब लोगों के द्वारा बूढ़ी गंडक नदी के पास खोजने के लिए पहुंचा तो तैरता हुआ शव को पानी में देखा गया। आनन-फानन में परिजनों ने उस पानी से शव को निकाला। तभी इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचे तो परिजनों के द्वारा मुफस्सिल थाने के खिलाफ जमकर बवाल भी काटना शुरू कर दिया।
परिजनों का आरोप यह है कि दिलीप तांती को घर से बुलाकर ले गया निर्मम तरीके से हत्या कर शव बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सही तरीके से अगर कार्रवाई करती है और ढूंढते तो आज दिलीप तांती की हत्या नहीं होती।फिलहाल मुफस्सिल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत करा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट