तेघड़ा प्रखंड के नयानगर दुलारपुर दुर्गा स्थान:- मुरादें माँगने वाले भक्तों की मन्नतें पूरी करती है माँ

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

तेघड़ा प्रखण्ड के नयानगर दुलारपुर स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया तथा नवरात्र के दौरान माँ दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है। यहाँ दुर्गा सप्तशती के पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया है। मंदिर में इस वर्ष माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन होगा। विगत 31 वर्षों से लगातार विधि विधान व आस्था के साथ यहाँ माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। इस मौके पर यहाँ तीन दिनों तक भव्य मेला का आयोजन होता है जिसमें आस पास गाँव के हजारों महिला पुरूष, बच्चे मेला में शिरकत करते हैं तथा देवी दुर्गा का दर्शन करते हैं।

तेघड़ा प्रखंड के नयानगर दुलारपुर दुर्गा स्थान:- मुरादें माँगने वाले भक्तों की मन्नतें पूरी करती है माँ 2इस मंदिर में माँ की प्रतिमा का निर्माण स्थानीय मूर्तिकारों के द्वारा किया जाता है। इस बार भी मूर्तिकारों द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमा को आकर्षक तथा अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर में माता भवानी की पूजा अर्चना सादगीपूर्ण ढंग से होती है। यहाँ मुरादें माँगने वाले भक्तों की हर मन्नतें माँ दुर्गा पूरी करते हैं। यहाँ से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौटा है।

तेघड़ा प्रखंड के नयानगर दुलारपुर दुर्गा स्थान:- मुरादें माँगने वाले भक्तों की मन्नतें पूरी करती है माँ 3कहा जाता है कि वर्षों पूर्व जब यहाँ के लोग दुलारपुर दियारा क्षेत्र में बसे थे तो उस समय वहीं पर दुर्गा मेला का आयोजन होता था लेकिन गंगा कटाव के कारण लोगों के वहाँ से विस्थापित होने के बाद से मेला का आयोजन बंद हो गया। पुनः वर्ष 1993 में ग्रामीण रामनरेश सिंह बाबा, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मदनमोहन सिंह गाँधी आदि लोगों के पहल पर नयानगर दुलारपुर में वर्तमान स्थान में दुर्गा पूजा का आयोजन शुरू किया गया।

तेघड़ा प्रखंड के नयानगर दुलारपुर दुर्गा स्थान:- मुरादें माँगने वाले भक्तों की मन्नतें पूरी करती है माँ 4दुर्गा पूजा को लेकर मेला समिति के द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेला स्थान में बड़े बड़े पंडाल का निर्माण एवं लाईट से सजावट का कार्य अंतिम चरण में है। मिठाई एवं खिलौनों की दुकान सजने लगी हैं। इस बार दुर्गा मेला स्थल में कथा वाचिका नेहा श्री के द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन मुख्य आकर्षण का केन्द्र विंदु बना हुआ है। कथा सुनने के लिये प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं।

तेघड़ा प्रखंड के नयानगर दुलारपुर दुर्गा स्थान:- मुरादें माँगने वाले भक्तों की मन्नतें पूरी करती है माँ 5कथा वाचिका नेहा श्री के प्रवचन से श्रद्धालु देर रात तक  भक्तिरस में सराबोर रहते हैं। मेला समिति के सचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि  शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न कराने के लिये हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। सुनील कुमार सिंह उर्फ भाई जी, हरिवंश कुमार, जयकान्त चौधरी, संजय चौधरी, सुधीर चौधरी,   भवेश कुमार, सुजीत कुमार सहित मेला समिति के अन्य लोग मेला को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये प्रयास रत हैं।

बेगुसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

Share This Article