मद्य निषेध विभाग के सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार करते 37 मुन्नाभाई दबोचे गए, कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

0

 

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

नालंदा में केंद्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही भर्ती पद पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा ली गई, जिसके लिए बिहारशरीफ मुख्यालय में 8 परीक्षा केंद्र पर 7401 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी बीच बिहारशरीफ के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल से 37 मुन्ना भाई परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं जिनसे पूछताछ जारी है।

3 मुन्ना भाई के कान के अंदर ब्लूटूथ डिवाइस उपकरण बरामद हुआ है जिसे निकलवाने के लिए निजी क्लीनिक के डॉक्टर का सहारा लेना पड़ा है। इनके पास से 37 उपकरण बरामद किए गए हैं। इस संबंध में यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि यह उपकरण हैदराबाद से खरीदा गया है जिसमें एक डिवाइस की क़ीमत ₹8000 बताई जाती है। वहीं, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कुल 3 से 42 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं, जिनमें सोहसराय के किसान कॉलेज, मकनपुर आरपीएस और बिहारशरीफ आरपीएस से पकड़े गए हैं। सभी से पूछताछ चल रही है। उसके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा से ऋषिकेश

- Sponsored -

- Sponsored -