नालंदा: मूंगफली और नारियल के गोदाम में लगी भीषण आग, आगलगी में 45 लाख का नारियल और मूंगफली जलकर हुआ राख

 

दमकल की चार टीम ने आग पर पाया काबू, घटना का कारण सपष्ट नही,दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपूर इलाके की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है। जहां दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के साठोपुर गांव में मूंगफली और नारियल की गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम के आसपास के स्थानीय लोगों के द्वारा इस आगलगी की सूचना गोदाम मालिक को दी गई। गोदाम मालिक शशि भूषण ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपनी दुकान को बंद कर अपने घर जाकर आराम कर रहा था।

तभी स्थानीय लोगों के द्वारा उनके गोदाम में आग लगी की सूचना दी गई। आग क्यों और कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है। इस आगलगी की घटना में 40 से 45 लाख का नुकसान की बात सामने आ रही है। इस गोदाम से पूरे बिहार शरीफ में नारियल और मूंगफली की सप्लाई होती थी। गोदाम मालिक ने बताया कि आग इतना भयानक था कि दूर से ही आग की गुब्बार को देखा जा सकता था।

हालांकि आगलगी की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर कई घंटो के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नारियल और मूंगफली होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ा।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -