मुंगेर तथा लखीसराय जिले के घने जंगलों से एसएसबी जवानों का सर्च ऑपरेशन

नक्सलियों के पास से हथियार और भारी मात्रा में कारतुस बरामद.

0

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय जिले के कजरा थाना के अतंगर्त काशी टोल जंगल से एसएसबी और स्थानीय पुलिस के संयुक्त छापेमारी सर्च अभियान के तहत देर रात को एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम कोड़ा की गिरफ्तारी हनुमान थान जंगल से हुई है। इसने बताया कि जो कि कजरा के जंगल के रहने वाला है। जिसके पास से एक इनसाज हथियार और कारतुस बरामद किया गया है मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियो का एक बड़ा रैकेट चलाता था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लखीसराय के एएसपी सैयद इमरान मसूद, एएसपी अभियान मोती लाल और कजरा कमंडर सहित एसएसबी के जवान मौजूद थे।


इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि रात्रि को सूचना मिली थी कि बड़ी सख्या में एक नक्सली का दस्ता जंगल में जो जिसका नेतृत्व श्री कोड़ा और सुरेश कोड़ा के द्धारा किया जा रहा है सूचना के बाद ही कजरा, पीरी बाजार लोकल पुलिस तथा एसटीएफ संतोष कुमार, एसएसबी कंमाडर तोमर जवानो के साथ एक बैठक की गई जिसके बाद रात्रि मे ही जंगलो मे सर्च अभियान चलाया गया है जिसमें श्री कोड़ा की गिरफ्तारी हुई जिसके साक्ष्य पर अन्य जगहो पर छापेमारी की गई है। सुरेश कोड़ा के द्वारा काशीटोला जंगल के पास नक्सलियों की पुरी टीम और हमारे जवानों से मुठभेड शुरू हुई मौके पर दोनो तरफ से सैकड़ो राउन्ड गोली बारी चली। उसके बाद सर्च अभियान चलाया गया जहां से एक इनसास राइफल तीन मैगजीन एक सौ पचीस जिंदा कारतुस बरामद किया गया है,इसके अलावे कई खोखे बरामद किया गया है। जब हथियार मिला इससे साफ हो गया है कि नक्सली हथियार छोड़कर भागें।

Midlle News Content

लखीसराय में अबतक डेढ़ दर्जन मामले गिरफ्तार नक्सली पर दर्ज है। यह भी पता चला कि श्री कोड़ा और सुरेश कोड़ा के द्धारा ही जंगल में नक्सलियों की गतिविधि चलती है। नक्सलियों के बीच हमेशा कार्रवाई चलती है आगे भी चलती रहेगी।

लखीसराय से सरफराज आलम 

- Sponsored -

- Sponsored -