नालंदा: स्कूल के बाउंड्री वॉल का काम रोकने का विरोध करने पर बदमाशो ने मुखिया पति पर किया जान लेवा हमला, पांच लोग जख्मी

 

आठ लोगो पर सरमेरा थाना में एफआईआर दर्ज, हुसैना पंचायत की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के हुसैना पंचायत में सरकारी योजना के तहत स्कूल के बाउंड्री वॉल का काम किया जा रहा था। इसी बाउंड्री वॉल को गांव के कुछ बदमाशों के द्वारा रोकने का प्रयास किया।

जब मुखिया पति एवं उनके अन्य लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने इन लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। जिसमें मुखिया पति सिंटू महतो समेत पांच लोग जख्मी हो गए। जख्मी मुखिया पति ने बताया कि मुखिया फंड की राशि से उनके द्वारा बाउंड्री वॉल का काम किया जा रहा था।

जिसमें कुछ बदमाशों के द्वारा 2 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी। पूर्व में भी इन बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं देने पर उनके द्वारा सरकारी काम में बाधा डाला गया। वही इस संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में फिलहाल 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

 

- Sponsored -

- Sponsored -