बेगूसराय के एमआर जेडी कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा पिटाई से घायल छात्रों से मिलने अस्पताल पहुंचे डीएसपी, बोले दोषी व्यक्ति पर होगी करवाई

एम आर जेडी कॉलेज में शिक्षकों के द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई थी जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के एमआर जेडी कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा पिटाई से घायल सभी छात्रों से मुलाकात करने के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल पहुंचे सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने इस दौरान घायल छात्रों से मुलाकात करने के बाद उसकी स्थिति के बारे में डॉक्टर से जानकारी ली।

इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि एम आर जेडी कॉलेज में शिक्षकों के द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई है। जिसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। वही डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि छात्र का आरोप है कि एक छात्र पैर टूटा हुआ थ।

Midlle News Content

वह छात्र चलने में असमर्थ था। उसके बदले में बहन कॉपी जमा करने के लिए जा रही थी । तभी लड़की के साथ शिक्षकों के द्वारा मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया है कि जब कुछ छात्र एवं अभिभावक बचाने के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है जो इसमें दोषी होंगे उसे पर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बताते चले कि नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित एमआर जेडी कॉलेज में उसे वक्त छात्रों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। जब कुछ छात्रों को शिक्षकों के द्वारा जमकर पिटाई की गई थी। इस पिटाई से नाराज सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने घंटे तक कॉलेज के पास हंगामा शुरू कर दिया था। काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया। हालांकि छात्रों का कहना है कि जो इसमें दोषी है उसे पर कार्रवाई की जाए।

कुछ छात्रों का कहना था कि यह शिक्षक नहीं है यह गुंडा है। उन्होंने बताया है कि छात्रों के साथ गुंडे की तरह शिक्षकों के द्वारा मारपीट की गई है। हालांकि शिक्षकों के द्वारा मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। जिसको लेकर छात्र उग्र होकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया था।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -