मोदी सरकार गरीब और मजदूर विरोधी – माकपा 

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड में माकपा की बैठक सम्पन्न।

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड में माकपा की बैठक सम्पन्न।

डीएनबी भारत डेस्क 

केंद्र की मोदी सरकार गरीब मजदूर नौजवान विरोधी है। उक्त आरोप मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामविलास सिंह ने बुधवार को खोदावंदपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जोड़दार हमला किया। उन्होंने कहा विगत नौ वर्षो के दौरान मोदी राज में गरीब और गरीब हो गया, अमीर अमीर होते चला जा रहा है।

Midlle News Content

पब्लिक सेक्टर के संस्थाएं पूंजी पतियों के हाथ औने पौने दामो पर बेचा जा रहा है। इससे देश में गरीबी बेरोजगारी और महंगाई चरम पहुंच गया है। लोग तबाह है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा का सूफरा साफ होने का दाबा किया है। अंचल मंत्री नेतराम यादव ने दौलतपुर कोठी की जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त करने तथा पिछले पांच दशकों से वहां रह रहे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा दिए जाने का मांग सरकार से किया।

और कहा हमारे इलाके खोदावंदपुर अंचल के दौलतपुर कोठी तथा छौड़ाही अंचल के बाजितपुर और पतला के सैकड़ों एकड़ जमीन को भूमाफियों द्वारा प्रशानिक सांठगांठ से अवैध रूप से खरीद विक्री किया जा रहा है। जिसे माकपा माफ नहीं करेगी। जिसे आनेवाले दिनों में माकपा भूमाफियों के खिलाफ जोड़दार आंदोलन करेगी।

उन्होंने स्थानीय समस्या यथा राशन कार्ड, वृद्ध पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, तृटिपूर्ण विजली बिल, शिक्षा स्वस्थ्य और पानी की समस्याओं को लेकर भी आंदोलन तेज करने की बात कही। बैठक को बिहार खेतिहर मजदूर के नेता मो अब्दुल कुद्दुस, मो इस्तियाक, मो इस्माइल, मुन्ना ठाकुर, जयराम दास, बच्ची देवी, नीलम देवी तथा सुरेंद्र सिंह ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर दो दर्जन से अधिक माकपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

- Sponsored -

- Sponsored -