मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय द्वारा मध्य विद्यालय बीहट परिसर में सुर ताल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय के द्वारा सोमवार की देर शाम मध्य विद्यालय बीहट परिसर में सुर ताल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शास्त्रीय विधा पर पूर्णतः आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक गीत और नृत्यों की प्रस्तुति दी गयी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध तबला वादक राम नरेश राय, आचार्य सुदामा गौस्वामी, कृष्ण मोहन गिरी, शिवजी आर्य, फुलेना राय, हरिशंकर सिंह, संगीत शिक्षक राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, विपुल कुमार, लोक गायक मुकेश झा, राम उदगार सिंह भूतनाथ, जय प्रकाश सिंह, अमरनाथ सिंह, रमेश शर्मा, अशोक रजक, भास्कर राय, संगीत शिक्षक राजमणि कुमारी, नरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर कुमार और डॉ कुंदन कुमार ने किया।

Midlle News Content

वहीं महाविद्यालय के निदेशक प्रो अशोक कुमार पासवान के संयोजन में महाविद्यालय की निशु, रूपाली, कशिश, जिज्ञासा, सुभानी, राजकुमारी, छोटी कुमारी, ज्योति कुमारी, अनुराधा कुमारी, ज्ञानेश, रंजीत कुमार, रिचा कुमारी, आस्वी कुमारी, सचिन कुमार, नवीन कुमार, ज्ञानेश, रंजीत, अमन, मनोज कुमार, संजीवन कुमार द्वारा कर्णप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी गयी।

छात्राओं द्वारा जब राष्ट्रीय गीत निज राष्ट्र के शरीर के श्रृंगार के लिए तुम कल्पना करो, नवीन कल्पना करो की प्रस्तुति की गयी तो श्रोताओं ने जोरदार तालियों से कलाकारों का अभिवादन किया। वहीं निशु द्वारा राग मालकोश, रुपाली द्वारा सुर कल्याण, कशिश द्वारा श्यामकली राग की प्रस्तुति की गयी। वहीं कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति की गयी।

वहीं संगत कलाकार के रूप में तबला पर सिकन्दर महाराज, नाल पर ओवर्सियल, मृदंग पर सचिन कुमार, हारमोनियम पर अमन कुमार, आर्गन पर संतोष, बलिराम, आनन्द ने भी अपने वादन से लोगों का दिल जीत लिया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -