हजारीबाग में अवैध बालू ढुलाई पर खनन विभाग की कार्रवाई

वैध रूप से बालू उठाव कर राजस्व वृद्धि मे अपना योगदान दें: डीएमओ

0

वैध रूप से बालू उठाव कर राजस्व वृद्धि मे अपना योगदान दें: डीएमओ

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

उपायुक्त हज़ारीबाग नैंसी सहाय के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार एवं खान निरीक्षक सुनिल कुमार की कार्रवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार को अवैध बालू लदे कुल 04 ट्रैक्टर जब्त किया गया। ओवरलोड बालू लदे दो ट्रैक्टर को कटकमदाग थाना के हवाले किया गया एवं अन्य 02 ट्रैक्टर मेसर्स एनटीपीसी के सिकरी निर्माणाधीन टाउनशिप साईट के अन्दर से जप्त किया गया है। अवैध रूप से बालू उपयोग को लेकर खान निरीक्षक सुनिल कुमार ने मेसर्स एनटीपीसी के सभी संवेदको को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि वैध रूप से बालू का क्रय नवाटांड़ बालू घाट से करते हुए परिवहन चालान के माध्यम से ही बालू आपूर्ति की जाय। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा मेसर्स एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक, असैनिक रंजीत कुमार एवं राकेश कुमार को यह सुनिश्चित करने कि बात कही। उन्होंने कहा किसी भी स्थिति में अवैध खनिज का उपयोग निर्माण कार्य मे नही करने को कहा।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बडकागांव प्रखंड के नवाटांड बालूघाट से बालू का उठाव प्रारंभ कराया गया
जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार एवं खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा विश्रामपुर पंचायत के नवाटॉड बालू घाट से मुखिया के उपस्थिति मे बालू क्रय का चालान काट कर विधिवत बालू का उठाव प्रारंभ कराया। बालू की प्रथम बुकिंग छपेरवा निवासी संदीप कुमार के द्वारा किया गया। जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया गया कि बडकागांव के नवाटॉड बालू घाट को विधिवत रूप से चालू करा दिया गया है, सरकार द्वारा बालू का प्रति ट्रैक्टर निर्धारित मुल्य 750 रूपये एवं 5 प्रतिशत जीएसटी है। कोई भी संवेदक एवं ट्रैक्टर चालक जेएसएमडीसी के वेबसाइट से उक्त घाट का बालू बुकिंग कर ख़रीद बिक्री कर सकते है। मौके पर उपस्थित जिला खनन निरीक्षक सुनिल कुमार ने नवाटॉड बालू घाट सुपरवाइज़र अनिल कुमार एवं उनके टीम के सभी पहलुओं से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक बालू प्रेषण का निर्देश दिया साथ ही उपस्थित ग्रामीणों एवं ट्रैक्टर चालको को वैध रूप से बालू उठाव कर राजस्व मे वृद्धि मे अपना योगदान देने का अनुरोध किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -