दिवंगत निरीक्षक जज मनीष कुमार की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

0

डीएनबी भारत डेस्क 

दिवंगत रेलवे मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पटना हाईकोर्ट व लखीसराय के निरीक्षक जज राजीव रंजन प्रसाद शामिल हुए। उन्होंने मनीष कुमार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शनिवार को किऊल रेलवे कोर्ट लखीसराय के परिसर में जिला विधिक संघ द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने कोर्ट परिसर में मनीष कुमार के तैलचित्र का अनावरण भी किया।

किऊल रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट रहे मनीष कुमार की मृत्यु कोरोना कॉल में 20 अप्रैल 2021 को हो गई थी। निरीक्षक जज ने कहा कि मनीष कुमार ने अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम से प्रसिद्धि पाई है। मनीष कुमार एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ न्यायिक दंडाधिकारी थे शायद उन्हें भुला पाना मुश्किल होगा। दिगंवत रेलवे मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पटना हाईकोर्ट व लखीसराय के निरीक्षी जज राजीव रंजन प्रसाद भी शामिल हुए। उन्होंने मनीष कुमार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शनिवार को किऊल रेलवे कोर्ट लखीसराय के परिसर में जिला विधिज्ञ संघ द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

Midlle News Content

दिगंवत मनीष कुमार की स्मृति में पौधरोपण

रेलवे कोर्ट के मजिस्ट्रेट रहे मनीष कुमार की स्मृति में पटना हाईकोर्ट के जज व लखीसराय के निरीक्षक जज राजीव रंजन प्रसाद ने रेलवे कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया। जिला जज धर्मेंद्र कुमार, डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार ने भी पौधे लगाए। कार्यक्रम में मनीष कुमार की पत्नी व सिविल कोर्ट की मैजिस्ट्रेट तनवीर कौर, रेलवे मजिस्ट्रेट श्रेया मिश्रा एवं मनीष कुमार पारिवारिक सदस्य के रूप में कुलदीप सिंह, एसएस सहगल, कृष्ण मुरारी, रिटायर्ड एडीजे दिग्विजय सिंह जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश, सचिव सुवोध कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता रोहणी दास सहित विधिज्ञ संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे। मनीष कुमार के बच्चे दिव्यांशी और अंगद, उनके पिता- दिग्विजय सिंह, माता एवं सास ससुर सभी मौजूद रहे।

लखीसराय से सरफराज आलम 

- Sponsored -

- Sponsored -