समस्तीपुर जिला कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में 2024 लोकसभा चुनाव के समीक्षा हेतु एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष मो अबू तमीम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारीगण, कार्यकारणी के सदस्यगण, विशेष आमन्त्रित सदस्यगण ने भाग लिया। बैठक में हार के कारणों की विस्तृत समीक्षा तथा भीतरघात करने वाले लोगों को भी चिन्हित करने का कर निर्णय लिया गया कि आगामी जुलाई के प्रथम सप्ताह से समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले चारो विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा प्रारंभ किया जायगा।
यात्रा के माध्यम से तमाम लोगो को जिन्होंने कांग्रेस को वोट किया और नही भी किया उन सभी को धन्यवाद देने के साथ साथ उनकी समस्याओं से अवगत होना तथा उसके निराकरण हेतु आगे की कार्य का ब्यौरा तैयार किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रत्याशी सन्नी हजारी ने भी भाग लिया।
बैठक में जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष राम उदगार महतो, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सतीश कुमार चौधरी, उपेंद्र नाथ तिवारी, समोली झा, सोनी पासवान, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देविता कुमारी गुप्ता, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु, एससी विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, डोमन राय, शंभू प्रसाद सिंह, अब्दुल मलिक, आशुतोष कुमार, नंद कुमार चौधरी, सुरेश कुमार महतो, कपिलेश्वर कुंवर, बाल मुकुंद राय, नंदन कुमार चौधरी, सुधीर कुमार सिंह, मो मोहिउद्दीन, राम विलास राय बिरनामातुल, मो इसराफील, फैज अहमद फैज, गोपाल प्रसाद, कृष्ण कुमार राय, अनिल राय, वीरेंद्र राय, राधा कांत चौधरी, सीता राम महतो, अजीत कुमार झा, अनिल कुमार चौधरी, अजय कुमार, आनंद कुमार शर्मा, मो इमरान, अनिल कुमार कुशवाहा ने भाग लिया।