भगवानपुर में 200 से अधिक गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, दवाएं भी की गई वितरित
डीएनबी भारत डेस्क
प्रधानमंत्री सुरक्षित गर्भवती जांच शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में किया गया जिसमें कुल 206 गर्भवती माताएं की जांच की गई एवं आयरन कैल्शियम की दवाई के साथ साथ उचित सलाह खान-पान, समय अनुसार आराम के लिए सलाह दी गई। किसी भी परेशानी होने पर तुरंत अपने आशा के माध्यम से चिकित्सक से मिल कर जांच करवाने की सुझाव दिया गया।
इस जांच शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, डॉ नौसाद अंसारी, गौतमी कुंमारी, स्वेता कुंमारी, गुंजा कुंमारी, सोनी कुंमारी, संगीता कुंमारी, गुंजा 2, नियति कुंमारी, चांदनी कुंमारी, बबिता कुंमारी, रीना कुंमारी, रानी कुंमारी, पूनम कुंमारी सहित जीएनएम, एएनएम एवं आशा कर्मी उपस्थित थी।
भगवानपुर, बेगूसराय से गणेश प्रसाद