मौसम का बदला मिजाज ठंड से रहें सावधान थोड़ी सी लापरवाही से आप पर सकते हैं खतरों में

 

डीएनबी भारत डेस्क

विपरीत मौसम और मनुष्यों के घटते शारीरिक स्टेमा उपर से भाग दौड़ की जिंदगी, ख़ान पान में अनियमितता ने मानों मनुष्यों समेत पशु पक्षियों को भी यह पक्षुआ हवा के साथ कड़ाके की ठंड ने किसानों,पशुपालकों को ‌अपने प्राण बचाने के लिए मजबुर कर दिया है ।

Midlle News Content

राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ मौसम विभाग ने पत्र जारी कर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस कराके की ठंड में जरुरत और अतिआवश्यक कार्यों से हीं घर से बाहर निकलें।

घर से बाहर निकलते हैं तो नाक में मास्क,कान,गला में मौफलर या गमछा लपेट कर,पैर में जुता मौजा पहन कर,शरीर में गर्म कपड़े,सुसुम पानी गर्म और ताजा भोजन के अलावे जरूरत के हिसाब से चिकित्सकों से प्रामर्श लेने की आग्रह को किया है।

 

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -