नीट मॉक में खोदावंदपुर की मौसम ने लहराया परचम

डीएनबी भारत डेस्क

विगत 21 अगस्त को हुए नीट मॉक की ऑनलाइन परीक्षा में परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल की छात्रा मौसम कुमारी ने राज्य स्तर पर सफलता का परचम लहराया है। मौसम कुमारी को शत प्रतिशत अंक मिले हैं। मेघौल गांव स्थित वार्ड 4 निवासी कन्हैया सिंह एवं कंचन देवी की पुत्री मौसम के इस सफलता से उसके परिजनों एवं स्कूल के शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

Midlle News Content

परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल में इंटर विज्ञान छात्रा मौसम कुमारी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, वरीय शिक्षक कृष्ण मोहन झा, डॉ प्रेमा कुमारी, अभिजीत कुमार, वेद प्रकाश, विशाखा एवं श्री कांत को दिया है।

मौसम कुमारी की इस सफलता से उसके पिता कन्हैया सिंह एवं माता कंचन देवी काफी प्रफुल्लित हैं। वहीं दूसरी ओर परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल के शिक्षकों ने मौसम कुमारी को मिठाई खिलाकर उसकी हौसलाफजाई की है।

- Sponsored -

- Sponsored -