कैमूर: मतगणना के बाद गोली बारी मामले में 2 हथियार, 5 कारतूस के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

DNB BHARAT DESK

कैमुर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के मधुवनी में दो पक्षों के बीच गोली बारी मामले में करवाई करते हुए पुलिस ने राकेश कुमार के दलान/मुर्गी फार्म से सटे हुए एक अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस और देवशंकर सिंह के घर से हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

कैमूर: मतगणना के बाद गोली बारी मामले में 2 हथियार, 5 कारतूस के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार 2 मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद के संदर्भ में 3 कांड दर्ज किया गया है तीनों कंडो में कुल 23 नामजद अभियुक्त बनाया गया है,थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया

कैमूर: मतगणना के बाद गोली बारी मामले में 2 हथियार, 5 कारतूस के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार 3जिस मामले में तीन लोगों को इंद्रजीत कुमार,उमेश चौधरी और आनंद कुमार को गिरफ्तार किया गया है प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की बात बताई जा रही है,5 पीस खोखा,फायर किया हुआ एक खोखा व दो हथियार जब्त किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment