मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैम्प आयोजित

 

बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे।इस दौरान महिला एवं 18 वर्ष वाले युवक युवतियों का नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म जमा करेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

शुक्रवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कारगिल शहीद नीरज स्मृति सभागार में तेघड़ा, मटिहानी एवं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक की अध्यक्षता अवर निर्वाची पदाधिकारी ओनम कुमारी, जबकि मटिहानी एवं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक की अध्यक्षता बरौनी बीडीओ मनोज कुमार ने किया।

बरौनी बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि 25 एवं 26 नवंबर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जा रहा है। जिसमें सभी मतदान केन्द्रों पर संबंधित क्षेत्र के बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे।इस दौरान महिला एवं 18 वर्ष वाले युवक युवतियों का नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म जमा करेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु क्षेत्र में बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करके विशेष कैम्प को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि विशेष कैम्प को लेकर 10-15 मतदान केंद्र पर एक एक सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।जो इस अभियान के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर करेंगे। साथ ही निर्देश दिया है कि इस विशेष कैम्प में एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटे।इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार,श्रम प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार, सहित तेघड़ा, मटिहानी एवं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -