चकिया में सफाई कर्मी एवं एएसआई के साथ मारपीट करने मामले में एक एसआई समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के दौरान एएसआई पीएन सिंह को पीटा, वर्दी फाड़ दिया,बैंच खिंच लिया। वो किसी तरह जान बचाकर भागे।

डीएनबी भारत डेस्क

नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या 34 चकिया में शनिवार को नाला सफाई कार्य करने पहुंचे नप बीहट के सफाई कर्मचारी के साथ गाली गलौज व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए सफाई सुपरवाइजर उमाशंकर सिंह एवं शिक्षक सुनील कुमार के साथ मारपीट विजय राय के द्वारा किया गया।

सफाई सुपरवाइजर उमाशंकर सिंह ने बताया कि शनिवार को नप बीहट वार्ड संख्या 34 में नाला सफाई को लेकर सफाई कर्मी को लेकर गए और सफाई शुरू किया तो चकिया निवासी सागर राय का पुत्र विजय राय के द्वारा सफाई कर्मी को गाली गलौज करने लगा।जब हमने और सफाई कर्मी के द्वारा मना किया तो गाली गलौज नहीं दें ।

Midlle News Content

तो वह मेरे साथ मारपीट किया।जब इसकी सूचना चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह को दी गई और उनके द्वारा घटनास्थल पर चकिया ओपी के एएसआई पी एन सिंह को भेजा गया तो घटनास्थल पर चकिया निवासी विजय राय,उसका पुत्र सब इंस्पेक्टर संजीब कुमार बिट्टू, सागर राय उर्फ सिपाही सहित परिवार के महिला व अन्य लोगों के द्वारा एएसआई पी एन सिंह व पुलिस जवान के साथ मारपीट करने लगे।

मारपीट के दौरान एएसआई पी एन सिंह को पीटा, वर्दी फाड़ दिया,बैंच खिंच लिया। वो किसी तरह जान बचाकर भागे। घटना की सूचना पाते ही चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व महिला व पुरुष बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद घर की तलाशी ली गई। उसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले मधुबनी में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत संजीब कुमार उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।

उसके बाद उसके पिता विजय राय फरार हो गया। पुलिस के आने के बाद विजय राय शराब के नशे में हाथ में कत्ता लेकर ग्रामीणों को धमकाने लगा।जिस पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ सागर राय उर्फ सिपाही को भी मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।इस दौरान चकिया में स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए।

गिरफ्तार विजय राय ने चकिया ओपी में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टोनी कुमार को जान से मारने की धमकी दिया।घटना के बाद जहां चकिया ओपी में सफाई कर्मी के द्वारा मामला दर्ज किया गया तो वहीं एएसआई पी एन सिंह के द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया। चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर प्रसाद सिंह ने मामला दर्ज कर सागर राय उर्फ सिपाही, विजय राय एवं सब इंस्पेक्टर संजीब कुमार बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया  है। साथ ही  तीनों अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेत्तर कारवाई कर जेल भेज दिया जाएगा।

घटना की सूचना पाते ही नप बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि टोनी कुमार, राजा कुमार, गौतम कुमार ,मिन्टु कुमार सिंह, सफाई संवेदक बमबम सिंह, जापान राय, शशिभूषण सिंह सहित अन्य अधिकारी मामले को गम्भीरता से लेते हुए ग्रामीणों एवं सफ़ई  कर्मचारी को समझाया बुझाया।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -