मंत्री श्रवण कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत अभियान बसेरा पर्चा एवं कल्याण विभाग अंतर्गत ट्राई साइकिल का किया वितरण

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय पहुंचे.जहां मंत्री श्रवण कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत अभियान बसेरा पर्चा एवं कल्याण विभाग अंतर्गत ट्राई साइकिल का वितरण किया।

Midlle News Content

इस दौरान नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार मौजूद रहे। वही ट्राय साइकिल वितरण के दौरान कुछ दिव्यांग जनों ने हैंड ट्राई साइकिल लेने से मना कर दिया। सभी दिव्यांगजनों की यही चाहत थी कि उन्हें भी बैटरी चलित ट्राई साइकिल मिले।

इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा मापदंड के अनुसार ही सभी लोगों को हैंड साइकिल और बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। जो लोग व्यापार, पढ़ाई या फिर अन्य तरह के व्यवसाई शामिल हैं। उन्हीं लोगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल दी जा रही है। समाज में दिव्यांग जनों के प्रति अच्छा ख्याल होना चाहिए, इसलिए सरकार ने ऐसा काम किया है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -