मानवता का मिशाल बना एक ट्रक ड्राइवर: सड़क हादसे में घायल अज्ञात युवक को सड़क किनारे तड़पता देख सदर अस्पताल मे कराया भर्ती
डीएनबी भारत डेस्क
इंसानियत जिंदा है, जिसका मिशाल एक बार फिर बेगूसराय में देखने को मिला है । दरअसल एक सड़क हादसे में घायल अज्ञात युवक को सड़क किनारे तड़पता देख कर एक ट्रक ड्राइवर ने बिना किसी की परवाह किए फौरन युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया जिससे युवक की जिंदगी बच सकी । इंसानियत की मिशाल पेश करने वाले ट्रक ड्राइवर ने न सिर्फ युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया बल्कि जब तक युवक की हालत में सुधार नहीं हुआ तब तक वह सदर अस्पताल में घायल की देख रेख करता रहा।
बताया जा रहा है घायल युवक मोटरसाइकिल से कही जा रहा था तभी वो अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन में ठोकर मार दी। आमने सामने की जोर दार टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो की सड़क पर गिर गया। इस दौरान लोग आते जाते रहे पर किसी के पास इतना समय नहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जा सके या फिर कानून के पचड़े से बचने के लिए मौके से मुंह मोड कर चलते बने।
तभी वहां से गुजर रहे बेगूसराय के रजौरा निवासी भोला यादव के पुत्र ट्रक ड्राइवर साजन कुमार ने युवक को सड़क पर तड़पते देखा तो मानवता की मिशाल पेश करते हुए युवक को बिना किसी देरी किये सदर अस्पताल ले कर पहुंचा और उसे भर्ती कराया। इस दौरान युवक सदर अस्पताल में तब तक मौजूद रहा जब तक कि घायल की हालत में सुधार नहीं हो गया। दूसरे के लिए प्रेरणा श्रोत बने साजन कुमार की चर्चा सदर अस्पताल में होती रही।
घायल युवक की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के सुशील नगर के रहने वाले सुखदेव तांती के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। जिसकी जिंदगी में फरिश्ता के रूप में एक ट्रक ड्राइवर आया जिससे उसकी जिंदगी बच सकी।
डीएनबी भारत डेस्क