मां कात्यायनी की पूजा विधि-विधान से करने से सहजता धर्म अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति होती है
मां दुर्गा की महाआरती में जयनगर में उमड़ रही है भक्तों की अपार भीड़
डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी प्रखण्ड के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना विभिन्न दुर्गा मन्दिरों में की जा रही है। वहीं बरौनी प्रखंड के हवासपूर , पिपरा देवस , बीहट , महना , केशावे , बथौली , तीलरथ ,नींगा , मैदा , सहुरी , मल्हीपुर , चकिया , राजवारा , मालती , गढहारा , अमरपुर , बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर , जयनगर गांव स्थित मनोकामना मां दुर्गा मंदिर में पूजा के छठे दिन शाम को मां दुर्गा के छठे रूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना के बाद आरती की गई।
मां के आरती में सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चों ने भाग लिया और सच्चे मन व श्रद्धा के साथ मां कात्यायनी पूजा अर्चना कर आरती प्रोग्राम में भाग लिया। वहीं महाआरती में शामिल होकर बतौर मुख्य यजमान बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने भी मां कात्यायनी की पूजा अर्चना कर महाआरती किया। वहीं तीलरथ निवासी प्रसिद्ध पंडित माता के उपासक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा का विशेष महत्व है।
मां कात्यायनी ऋषि कात्यायन की तपस्या के फलस्वरूप उनकी पुत्री के रूप में प्रकट हुई थीं। मां कात्यायनी की पूजा विधि-विधान से करने से सहजता धर्म अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति होती है। मौके पर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, पूजा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीराम राय, रामकुमार राय, जगेधर राय, विनय राय, जवाहर राय, रामसी भगत, बबलू भगत, रामपुकार राय, शंकर महंथ, सागर राय, रामसेवक राय, लक्ष्मी राय, शम्भू राय, सरोज कुमार राय, गणेश झा, कृष्णनंदन राय, शांति देवी, रीता देवी, माला देवी, संजू देवी समेत मां के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
दुर्गा पूजा के सातवें दिवस पर मां काल रात्रि की पूजा अर्चना एवं आरती की जाएगी। मानना और मान्यता है कि मां मनोकामना देवी के दरबार से ना खाली लौटा है और ना ही कोई निरास होकर जाता है। जो भी भक्त मां मनोकामना मंदिर में आते हैं मां उनकी सभी इच्छाएं पूरी करती हैं।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट