विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा:- मैं खुद चुनाव नहीं लड़ता मैं चुनाव लड़वाने का काम करता हूं
डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह लंबे अरसे के बाद नालंदा जिले में दिखाई दिए। दरअसल आरसीपी सिंह जेडीयू के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजीव रंजन के श्राद्यक्रम में शिरकत करने को लेकर एकंगरसराय पहुंचे थे।
इस दौरान आरसीपी सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व होने के कारण में पिछले कई महीनो से लगातार दिल्ली में था, इसका मतलब यह नहीं अपने इलाके से बिल्कुल गायब था। अब मैं फिर से बिहार में आया हूं और अपने पार्टी को मजबूत करने के लिए 24 जिले घूम चुका हूं।
मेरा दायित्व सिर्फ एनडीए को सत्ता में लाना है और इसको लेकर में पूरी तरह से लग चुका हूं। ताकि एनडीए को विधानसभा चुनाव में सफलता मिले। वही विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़वाता हूं खुद चुनाव नहीं लड़ता।
डीएनबी भारत डेस्क