महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में चल रहे दो दिवसीय पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस संपन्न

0

महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में चल रहे दो दिवसीय पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस संपन्न

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा :महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में चल रहे दो दिवसीय पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस संपन्न हो गया । समापन के मौके पर डॉक्टर अजीत कुमार चौधरी समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकों ने पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विषय पर नई शोध की जानकारी दी ।

 

Midlle News Content

 कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीके चौधरी ने कहा कि इस तरह के कांफ्रेंस आयोजित होने से खासकर इसका लाभ छात्रों और नए डॉक्टरों को होता है । उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में पूरे प्रदेश के पीजी और अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट ने हिस्सा लिया। 2 दिनों तक चिकित्सकों के चले इस मंथन पर नई चिकित्सा पद्धति की जानकारियां दी गई । समापन के मौके पर आईआईपीएम के इलेक्ट प्रेसिडेंट सेक्रेटरी ट्रेजरर को पदभार सौंपा गया।

 

नालंदा से संवाददाता  ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -