परंपरागत रूप से चली आ रही 92 वें महोत्सव में देश-विदेश के शिष्यों को सिय निवास की ओर से भेजा गया आमंत्रण – रघुवीर शरण

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में जनकपुर नेपाल के बाद सर्वाधिक रूप से जनप्रिय जानकी विवाह महोत्सव के रूप में बीहट स्थित विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले श्री जानकी विवाह महोत्सव का शुभारंभ 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। जिसके तहत राम विवाह 17 दिसंबर को संध्या समय में संपन्न होगा।

Midlle News Content

उक्त बातों की जानकारी देते हुए श्री सिय निवास के रघुवीर शरण ने बताया की विगत 92 वर्षों से आयोजित श्री जानकी विवाह महोत्सव की सारी तैयारियां प्रारंभ कर ली गई है। परंपरागत रूप से चले आ रहे इस 92 वें महोत्सव में देश -विदेश के शिष्यों को सिय निवास की ओर से आमंत्रण भेजा जा चुका है।

महोत्सव का शुभारंभ 15 दिसंबर से देव निमंत्रण, मंडपाच्छादन एवं जागरण से शुरू होगा जोकि 19 दिसंबर तक चलेगा। 16 दिसंबर को मटकोर प्रोसेशन, 17 दिसंबर को हल्दी चुमावन, बारात प्रोसेशन एवं शुभ विवाह का आयोजन किया जाएगा। जबकि 18 दिसंबर को राम कलेवा के साथ संगीत संध्या, 19 दिसंबर को दिन में संगीत समारोह एवं रात्रि में आंगन में चौथ- चौठारी का विधान किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर से जुड़े कौशल किशोर अग्रवाल, चंद्र कुमार सिंह पप्पू, बिपिन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -