नालंदा: महिला हॉकी एशियाई चैंपियनशिप 4 के चौथे लीग मुकाबले में जापान और कोरिया ने जीत पहला स्वाद चखा
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में आयोजित महिला एशियाई चैंपियनशिप 2024 के चौथे लीग मैच के पहले और दूसरे मुकाबले में दोनों जितने वाली टीमों ने जीत का चखा स्वाद। पहले मैच में जापान ने मलेशिया को 2-1 से हराया, जिसमें मोहम्मद नूर ने पहला गोल दाग कर बढ़त गई। जापान की ओर से तमुरा अयाना और हंसेगावा मियू ने एक एक गोल दाग मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरे मैच में कोरिया ने थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से करारी शिकस्त दी। कोरियाई टीम ने पेनल्टी कॉर्नर का बेहतरीन उपयोग करते हुए लगातार गोल दागे। दूसरे क्वार्टर में पार्क सेऊंगे ने टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पार्क मिहंग ने तीसरे क्वार्टर में टीम की बढ़त को दोगुना किया अंतिम क्वार्टर में सीओ दाहये और जिन सुइयों ने एक-एक गोल कर थाईलैंड की हार को सुनिश्चित कर दिया।
दर्शकों ने बताया कि कोरिया की टीम ने पेनल्टी कॉर्नर पर विशेष ध्यान दिया है, जो उनकी जीत का प्रमुख कारण बनाजिसमें यूजीन ली को प्लेयर मैच दिया गया है. आपको बताते चलें कि जापान 4 मैच खेल एक में जीत दर्ज की जिसमें आज मलेशिया से जीती है, एक मैच में हार हुई जिसमें चीन ने 2-1 से 14 नवंबर को 2:30 हराया था. वहीं, दो मैच ड्रा खेली है। जिसमें टूर्नामेंट का पहला मैच कोरिया के साथ जापान ने दो-दो की बराबरी पर खत्म किया था,
जबकि दूसरा मैच थाईलैंड के साथ एक-एक पर ड्रा खेला था। जापान इस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 5 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं बात करें कोरिया की तो 3 में एक ड्रा और दो हार के साथ -2 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर है। इसके अलावा मलेशिया 4 मैच में 1 मैच कोरिया से 2-1 जीती है, और मलेशिया की तीन हार पहला भारत 4-0, चीन से दूसरा 5-0 एवं आज तीसरा जापान से 1-2 के मुकाबले हार गई जो 3 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं.
आज के पहले मुकाबले में मलेशिया ने पहले हाफ में जापान पर 1-0 की बढ़त बनाई वहीं, तीसरे और चौथे हाफ में जापान ने एक एक गोल दाग बराबरी के बाद 2-1 की बढ़त बना मैच जीत लिया. दूसरे मैच में कोरिया थाईलैंड पर शुरू से हावी रही और मौका मिलते ही कोरिया की खिलाड़ियों ने एक के बाद एक गोल दाग 4-0 से थाईलेंड पर बढ़त बनाकर मैच जीत ली. इस मैच में जीत के साथ कोरिया ने टूर्नामेंट का पहला जीत दर्ज की. जिसकी मैच ऑफ़ द प्लेयर यू जिन ली को मिला।
डीएनबी भारत डेस्क