महाशिवरात्रि को लेकर बाबा भोलेनाथ की निकली गई भव्य एवं आकर्षक बाराती भूत,प्रेत ,पिचास, बेताल के साथ नाचते गाते रहे बाराती

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट नगर परिषद अंतर्गत पंचबदनस्थान शिव मंदिर एवं बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत तीलरथ स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार की रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के आधा दर्जन से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव भोले बाबा की एक भव्य झांकी निकाली गई एवं कलाकारों ने भूत प्रेत डायन जोगिन का स्वरुप बनकर शिव विवाह समारोह को भव्य एवं आकर्षक बारात निकाली।

Midlle News Content

इस कार्यक्रम को देखने के व सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष भक्तगण मौजूद थे साथ ही कलाकारों के स्वरों एवं विवाह गीत से पूरा माहौल शिव विवाह उत्सव में बदल गया कलाकारों के उत्कृष्ट कार्यक्रमों को देखकर व सुनकर उपस्थित दर्शक श्रद्धालु पूरी रात तालियों की गरगराहट से कलाकारों को हौसला अफजाई  करते रहे साथ ही भोले बाबा की जयकार से पूरा पंडाल गुंजायमान रहा।

इस मौके पर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के चर्चित युवा कलाकार व संगीत शिक्षक राजेश कुमार, रूपेश कुमार ,पंकज पांडे, निशु कुमारी, जिज्ञासा कुमारी ने अपने गीतों के माध्यम से भक्तिमय वातावरण बनाने में कामयाब रहा वही संगत कर रहे जिले एवं राज्य के चर्चित सुप्रसिद्ध वादक विष्णु देव भारती, मंजेश  कुमार, गोपाल सिंह राणा एवं सचिन कुमार के हाथों की थपकियां लोगों को पूरी रात गुदगुदाते रहे।

इस मौके पर मंदिर के पुजारी सह विवाह उत्सव के जजमान पंडित निर्मल मिश्रा उर्फ टुनटुन बाबा ने बताया कि अन्य वर्षों की भांति इस बार भी बाबा भोले नाथ की भव्य विवाह समारोह आयोजित किया गया,जिसमें भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए साथ ही भजन कीर्तन का भी श्रद्धालु श्रोतागण ने भरपूर आनंद उठाया।मौके पर मुकेश सिंह, विजय सिंह, रामाधार सिंह, कुन्दन सिंह, निरंजन सिंह, राम निवास सिंह, अर्जुन सिंह, सुबोध राम, ज्योति पासवान, कुलदीप दास, महेंद्र सिंह, झूना सिंह, दिनेश दास, पंकज सिंह, चंदन सिंह, उमेश सिंह, मणि सिंह,समेत सैकड़ों लोग मौजुद थे। वहीं दूसरी ओर तीलरथ स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात शनिवार को बिप्र वरों द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं हवन किया गया। मौके पर पंडित ललन झा, गणेश मिश्रा, मुकेश कुमार मिश्रा, सुनील कुमार झा, ए के संजीत, टुनटुन ठाकुर, ललन कुमार मिश्रा सहित समस्त तीलरथ ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -