महाराष्ट्र राजनीति से बड़ी खबर..एनसीपी में बड़ी फूट…एनसीपी नेता अजीत पवार ने शिंदे सरकार को दिया सर्मथन

शरद पवार की एनसीपी में फूट, अजीत पवार ने शिंदे सरकार को दिया सर्मथन, डीप्टी सीएम के रूप में अजीत पवार ने लिया शपथ।

शरद पवार की एनसीपी में फूट, अजीत पवार ने शिंदे सरकार को दिया सर्मथन, डीप्टी सीएम के रूप में अजीत पवार ने लिया शपथ।

डीएनबी भारत डेस्क 

महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जिसमें एनसीपी नेता ने पार्टी से बगावत कर अपने समर्थित विधायकों के साथ शिंदे सरकार को सर्मथन देकर महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गई। इतना ही नहीं आज राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ भी लिया। इसके साथ शिंदे सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार भी किया गया और संभावित 09 मंत्रियों ने साथ ली।

राजभवन में महाराष्ट्र राज्यपाल ,सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीश एवं शिंदे सरकार के सभी मंत्री और अजीत पवार के समर्थित सभी विधायकों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जो अभीतक तक के महाराष्ट्र राजनीति की सबसे बड़ी उलटफेर मानी जा रही है। एनसीपी की ओर से बड़े नेता प्रफुल पटेल एवं छगन भुजबल अजीत पवार के साथ राजभवन पहुंचे। छगन भुवन ने मंत्री पद की शपथ भी ली। वहीं प्रफुल पटेल को केन्द्र में भूमिका मिल सकती है।

Midlle News Content

महाविकास अनाड़ी को लगा झटका, संभावित 09 मंत्री जो लेंगे शपथ

महाविकास अघाड़ी को लगा झटका, शरद पवार की एनसीपी में बड़ी फुट। अजीत पवार के पक्ष में समर्थकों ने जमकर लगाए नारे। अजीव पवार डिप्टी सीएम , छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, सुनील वलसाडे, हशन मुसरीफ,  धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, अदिति टटकरे आदि

एनसीपी पर दवा ठोकेंगे अजीत पवार…

महाराष्ट्र राजनीति में बड़े उलटफेर के बीच यह अटकलें भी तेज हो गई है कि अब अजीत पवार एनसीपी फर दावा ठोकेगें। दावा यह कि एनसीपी के 56 विधायक में 30 से अधिक अजीज पवार गुट के समर्थन में हैं यही नहीं एनसीपी के 05 सांसद में भी 03 सांसद भी अजीत पवार के साथ हैं। ऐसा दावा अजीत पवार के गुट का है। इसके साथ ही महाराष्ट्र राजनीति और खासकर महाविकास अघाड़ी में हलचल तेज है। एनसीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार, सुप्रिया सुले स्थिति को समझने में लगे हैं तो संजय राउत ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से बात की और कहा हमसभी साथ है।

- Sponsored -

- Sponsored -