वीरपुर महागंठबंधन के नेताओं ने किसान भवन में किया बैठक,29 फरवरी को जन विश्वास यात्रा सफल बनाने पर की चर्चा
सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश पासवान,माले के जिला नेता बैजू प्रसाद सिंह,राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बैधनाथ चौधरी, कांग्रेस के दिनेश जी के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर किसान भवन में सोमवार को महागंठबधन के नेताओं ने 29 फरवरी को महां गठबंधन के नेता तेजश्वी यादव के बेगूसराय रोड सौ जनविश्वास कार्यक्रम और तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने को लेकर सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश पासवान,माले के जिला नेता बैजू प्रसाद सिंह,राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बैधनाथ चौधरी, कांग्रेस के दिनेश जी के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय जिला नेता प्रहलाद सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुकी है वर्तमान भारत की सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है और देश में अराजकता फैलाने का काम किया करती है ।ऐसी सरकार के खिलाफ हम तमाम आम जनता को संगठित कर इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 29 फरवरी को महागठबंधन के नेता तेजस्वी के रोड शो में बेगूसराय आगमन पर बीरपुर प्रखंड महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने अपने साथियों के साथ अपने नेता का स्वागत के लिये हर हर महादेव चौक पर चलने का काम करेगें।
वहीं दूसरी तरफ 3 मार्च को गांधी मैदान पटना में महागठबंधन रैली को शानदार तरीके से सफल बनाने का निर्णय भी मौके पर मौजूद नेताओं ने लिया । इस अवसर पर माले के नेता गौरी पासवान किसान नेता नेता राम आशीष महतो ,रमज्ञान महतो मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश सिंह कांग्रेस के युवा प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज साहनी राजद के जिला महामंत्री अर्जुन प्रसाद यादव ,रामेश्वर महतो, सूरज यादव मोहम्मद सलीम पूर्व मुखिया अरुण प्रसाद सिंह, संतोष पासवान, इत्यादि ने भी अपने-अपने विचार को रखा, मौके पर मौजूद नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि महागठबंधन के तमाम दल अपने-अपने दलीय आधार पर तैयारी करें और संयुक्त रूप से कार्यक्रम में शामिल होने का प्रयास करेंगे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट