मध्य विद्यालय बीहट में 90 वां स्थापना दिवस पर गुरु दक्षिणा का किया गया आयोजन,पूर्व छात्र समागम में जुटेंगे 1990 के छात्र

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट के 90 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिसम्बर को गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन पूर्ववर्त्ती छात्र संघ के द्वारा किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए पूर्ववर्ती छात्र संघ के सदस्य डॉ कुंदन कुमार ने बताया की राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट के सत्र 1990-92 वर्ष के छात्रों के द्वारा विद्यालय स्थापना के 90 वें वर्ष पर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम सह पूर्व छात्र समागम का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर उस समय के तत्कालीन सभी मौजूद शिक्षकों और दिवंगत शिक्षकों के परिवार को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं पूर्व छात्र मनीष कुमार ने बताया की इस अवसर पर विद्यालय को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है और बच्चों के द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही इस आयोजन को लेकर अजीत कुमार, रौशन कुमार, मानस रंजन, कृष्ण कुमार पासवान, बेबी कुमारी, सुमन कुमारी, मुकेश कुमार, बिपिन कुमार, दीपक कुमार, पंकज कुमार, रामकिशोर आदि ने बताया की आयोजन को लेकर तैयारी प्रारंभ है।

मध्य विद्यालय बीहट में 90 वां स्थापना दिवस पर गुरु दक्षिणा का किया गया आयोजन,पूर्व छात्र समागम में जुटेंगे 1990 के छात्र 2कहा कि यह संभवतः इस तरह का यह आयोजन पहली बार किसी मध्य विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्रों का आगमन हो रहा है। खासकर के नई दिल्ली से विकास कुमार, राजेश कुमार, गुजरात से मुकेश कुमार, झारखंड से राजीव कुमार, पंजाब से राकेश कुमार, ममता, रश्मि, अनुराधा सहित लगभग 60 से अधिक छात्र- छात्रा जुट रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment