मध्य निषेध इकाई पटना की सूचना पर बछवाड़ा पुलिस ने 25 लाख रुपये की शराब को एक टैंकर से किया जप्त

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल चौक के समीप एनएच 28 टोल प्लाजा पर शुक्रवार की देर रात गहन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मध्य निषेध इकाई पटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने एक टैंकर से 488 कार्टुन विदेशी शराब बरामद किया। साथ ही पुलिस ने टैंकर वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि उत्पाद विभाग इकाई पटना के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी की एनएच 28 के रास्ते दलसिंहसराय की तरफ अवैध विदेशी शराब से लदी टैंकर जा रही है।

Midlle News Content

सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप एनएच 28 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए तेल टैंकर को संदेह के आधार पर जप्त किया गया। उक्त टैंकर की तलाशी के दौरान टैंकर के अंदर पंजाब राज्य निर्मित रॉयल स्टेक कम्पनी के 375 एमएल का 488 कार्टुन विदेशी शराब कुल 4392 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की कीमत लगभग 25 लाख आकी जा रही है।

वही टैंकर चालक झारखंड राज्य के घनवाद जिले के जौरापोखर थाना क्षेत्र के दिगवादी गांव निवासी सुरेश तुरी का पुत्र उपेन्द्र तुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार टैंकर चालक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के उपरांत वाहन चालक को बिहार मद्य निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -